फ्लाइट हाईजैक को लेकर अलर्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम को फ्लाइट हाईजैक को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। एक यात्री विस्तारा फ्लाइट में बैठा था और वह फोन पर फ्लाइट हाईजैक की बातें कर रहा था। इसके बाद यात्रियों में खलबली शुरू हो गई। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरियाणा का निवासी है आरोपी
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट पर बैठे एक व्यक्ति ने सहयात्री को बात करते सुना था जिसमें उसने फ्लाइट हाईजैक को लेकर बातें की थी। व्यक्ति कह रहा था कि अहमदाबाद का फ्लाइट बोर्ड करने वाला है। कोई भी दिक्कत हो तो मुझे कॉल करना।’
विमान के उड़ान भरने के कुछ समय पहले ही उसने फोन पर यह सारी बातें शुरू की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। क्रू मेंबर्स ने तुरंत सुरक्षाकर्मी को बुलाया और आरोपी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले कर दिया।
आरोपी की पहचान रितेश जुनेजा के तौर पर हुई है। उसे मानसिक तौर पर अस्थिर बताया जा रहा है।