पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि यह भारत का पहला पूरी तरह डिजिटल एयरपोर्ट है, जिसे आधुनिक तकनीक और पारंपरिक भारतीय डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। एयरपोर्ट के इंटीरियर्स में कमल के फूल की थीम दी गई है।
मुंबई अब लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो जैसे वैश्विक शहरों में हुआ शामिल
19,509 करोड़ रुपए की लागत से बना यह अत्याधुनिक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसी साल दिसंबर में फ्लाइट संचालन शुरू करेगा। टिकट बुकिंग अक्टूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है, जिसमें IndiGo, Akasa Air और Air India Express सबसे पहले उड़ानें शुरू करेंगी। इसके साथ ही मुंबई अब उन चुनिंदा वैश्विक शहरों में शामिल हो गया है जहां एक से अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं जैसे कि लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो।
अडानी ग्रुप और सिटी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) ने मिलकर विकसित किया
नवी मुंबई एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप और सिटी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) मिलकर पांच चरणों में विकसित कर रहे हैं। अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के सीईओ अरुण बंसल ने बताया कि यह एयरपोर्ट यात्रियों के लिए “Anxiety-Free Airport” अनुभव प्रदान करेगा। यात्री अपने फोन के माध्यम से यह जानकारी ले सकेंगे कि उनका सामान बैगेज कैरोज़ल पर किस क्रम में आ रहा है।
पूरी तरह डिजिटल सिस्टम के कारण यात्री ऑनलाइन पार्किंग प्री-बुकिंग, डिजिटल बैगेज ड्रॉप, और ई-इमिग्रेशन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह एयरपोर्ट भारत के विमानन क्षेत्र में नई तकनीक और स्मार्ट ट्रैवल अनुभव का प्रतीक बनने जा रहा है।



