भारत ने सड़क निर्माण में जबर्दस्त प्रगति की है, जिसके चलते आज देश दुनिया में दूसरे सबसे बड़े सड़क नेटवर्क का मालिक बन चुका है। देश में भविष्य में सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें नेशनल हाईवे निर्माण और तेज रफ्तार वाले कॉरिडोर शामिल हैं।
मुंबई- कोलकाता के बीच शानदार कनेक्टिविटी:
एक महत्वपूर्ण खबर में सामने आया है कि वर्ष 2028 तक मुंबई और कोलकाता के बीच बेहतरीन एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी मिलने की पूरी संभावना है। इन दो प्रमुख शहरों के बीच बनने वाले कई एक्सप्रेसवे इसे संभव बनाएंगे।
इन प्रमुख एक्सप्रेसवे में ये शामिल हैं:
- मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे
- नागपुर-भंडारा-गोंदिया एक्सप्रेसवे
- रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर
- वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे
By 2028, Mumbai to Kolkata will almost have seamless access controlled expressway connectivity using the following expressways:
• Mumbai-Nagpur Samruddhi Expressway
• Nagpur-Bhandara-Gondia Expressway
• Raipur-Dhanbad Economic Corridor
• Varanasi-Kolkata ExpresswayThe only… pic.twitter.com/91P2zpzqXD
— Infra News India (INI) (@TheINIofficial) April 4, 2024
हालांकि अभी भंडारा और रायपुर के बीच कुछ हिस्से पर काम चल रहा है, पर ज़्यादातर रास्ते पर एक्सप्रेसवे बनेंगे जिनपर गाड़ियों को रोकने की ज़रूरत नहीं होगी।
नागपुर-भंडारा-गोंदिया एक्सप्रेसवे पर एक जानकारी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर से अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे को नागपुर-भंडारा-गोंदिया तक बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके बनने से नागपुर से गोंदिया के बीच लगने वाला 4 से 5 घंटे का समय घटकर केवल 2 घंटे हो जाएगा।
2024 में और भी बनेंगे एक्सप्रेसवे
इसके अलावा वर्ष 2024 में और भी कई एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होने वाले हैं। जैसे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (चरण 4), दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, और गंगा एक्सप्रेसवे इत्यादि। इन सबसे पता चलता है कि भारत देश की ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है