भारत से सऊदी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बंद होने के उपरांत दुबई के रास्ते सऊदी जा रहे चार भारतीय प्रवासी फिर से दुबई में फंस गए हैं और अब उनके पास नहीं और ठहरने के लिए पैसे हैं ताकि वह दुबई में रुक कर सऊदी और दुबई फ्लाइट के संचालन का इंतजार कर सकें और ना ही उनके पास खाने तक के पैसे हैं.
सोशल मीडिया के जरिए लगातार गुहार लगा रहे हैं यह भारतीय प्रवासी और मदद की बाट जोह रहे हैं. अगर आप भी इनके इर्द-गिर्द हैं और भारतीय प्रवासी हैं या सोशल हेल्प ग्रुप हैं या आप इन्हें मदद कर पाने में सक्षम है तो इन्हें जरूर कुछ मदद कर देता कि यह लोग कुछ दिन दुबई में और रुक कर अपने काम के लिए सऊदी अरब वापस जा सके.
यह चार लोग एक ही साथ एक ही होटल में हैं और भारत से सऊदी जाने के क्रम में दुबई 12 दिसंबर को आए थे और इनका होटल का स्टे 27 को खत्म हो रहा है, इन सब के नाम और मोबाइल नंबर के साथ इनका एग्जैक्ट लोकेशन कुछ इस प्रकार हैं.
मोबाइल नम्बर सम्पर्क: +966506474152
इनके लोकेशन की जानकारी:
भारतीय प्रवासियों के नाम और उनकी बुकिंग की जानकारी.