फंगस अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी पहुंच चुका है, प्रधान मंत्री ने की मदद की अपील
भारत में तबाही मचा रहा फंगस अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Krishna Prasad ने बताया कि ऐसे 10 मामले मिले हैं।
गुरूवार को Seti Provincial Hospital ने बताया कि 3 जून 2021 को आईसीयू में एक व्यक्ति की मौत हो गई। टेस्ट में पाया गया कि उसे mucormycosis था।
फंगस के कारण लोगों के आंख, नाक और जबरे निकालने पर रहे हैं
उस व्यक्ति को कोरोना नहीं था। बता दें कि फंगस के कारण लोगों के आंख, नाक और जबरे निकालने पर रहे हैं ताकि वह दिमाग में ना पहुंच पाए। ऐसा माना जा रहा है कि ज्यादा steroids के इस्तेमाल से यह हो रहा है।
Nepal के प्रधान मंत्री KP Sharma ने international community वैक्सीन की मदद की गुहार लगाई है।