नेपाल में भयानक प्लेन हादसे की जानकारी मिली है। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हादसे में करीब 18 लोगों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि Saurya Airlines plane काठमांडू से पोखरा जा रही थी।
Take-off के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार Take-off के दौरान यह हादसा हुआ है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पायलट को छोड़कर इस एयरक्राफ्ट में मौजूद 19 लोगों की जान चली गई है। पायलट का इलाज Kathmandu Medical College Hospital में हो रहा है। इससे संबंधित वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विमान प्रस्थान के समय ही क्रैश हो गया था।
नेपाल के अंतरराष्ट्रीय और डॉमेस्टिक फ्लाईट का संचालन Tribhuvan International Airport पर हुए इस हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। Saurya Airlines के द्वारा Bombardier CRJ 200 का संचालन डोमेस्टिक रूट पर किया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि 18 बॉडी बरामद कर लिया गया है।