लोगों की सुरक्षा के लिए नया अभियान शुरू
अबू धाबी पुलिस ने निवासियों की सुरक्षा के लिए एक कदम उठाया गया है। अबू धाबी पुलिस ने “Our Month- Obedience and Commitment” नामक एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए लोगों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान सड़क पर सुरक्षित रहने के बारे में जानकारी दी जाएगी। किसी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए आप 8002626 पर कॉल या 2828 पर मैसेज कर सकते हैं।
मस्जिद के आस पास वाहन लगाने से बचें
बता दें कि पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को वाहनों की स्पीड लिमिट में रखने की अपील की गई है। prayer और taraweeh के वक़्त कही भी खासकर मस्जिद के आस पास वाहन लगाने से बचें। इससे ट्रैफिक की समस्या और एक्सीडेंट से राहत मिलेगी। पैदल चल रहे लोगों को तवज्जों जरूर दें।