फिर से गिरा सोने का भाव
DUBAI में सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। पिछली शाम यह करीब Dh185.75 था जो आज Dh184.50 हो चुका है। दिवाली के दो दिन पहले इस तरह की गिरावट काफी अच्छी है। जिन्होंने अभी तक सोना नहीं खरीद था उनके लिए यह किसी खजाने मिल जाने जैसा है। साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने के बाद लोगों के लिए यह दाम तोहफा बन चुका है।
22K का सोना Dh184.50 प्रतिग्राम
बताते चलें कि 22K का सोना Dh184.50 प्रतिग्राम के हिसाब से मिल रहा है। कहा गया है कि अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बेस्ट समय है। कई सोने के गहने पर मेकिंग चार्जेस को कम किया गया है, गोल्ड कॉइन प्रमोशन और कैशबैक ऑफर के साथ बेहद ही सस्ते में सोना अपने घर ला सकते हैं।
कम दाम और डिस्काउंट का उठाएं लाभ
इसके अलावा यह भी बढ़िया तरीका है कि आप सोने की बुकिंग ही कर लें ऑनलाइन। कीमतों को बदलने में अधिक समय नहीं लगता इसलिए आपको फैसला जल्द ही करना चाहिए। पहले से ही सोने के कम कीमत और दुकानदारों के द्वारा मिल रहा डिस्काउंट मिलाकर आसानी से कम दाम में सोना खरीदा जा सकता है।