निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो एयरपोर्ट काउंटर से चेक-इन करने वाले अपने यात्रियों से 100 रुपये का अतिरिक्त सेवा शुल्क वसूलेगी। कंपनी के बयान के मुताबिक शनिवार से इसकी शुरुआत हो गई है। बयान के मुताबिक कंपनी अपने सभी यात्रियों को सरकार के निर्देशानुसार ऑनलाइन चेक-इन के लिए प्रोत्साहित करती है।
यात्री कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से चेक-इन कर सकते हैं। एयरपोर्ट परिसर में स्थित कंपनी के काउंटर से चेक-इन सुविधा लेने पर 100 रुपये का शुल्क हर तरह की बुकिंग पर लागू होगा। सरकार ने विमान यात्र के लिए इस वर्ष मई में ऑनलाइन चेक-इन या वेब चेक-इन अनिवार्य कर दिया था। इसका मकसद विमान यात्र के दौरान प्रक्रियाओं में मानव-संपर्क की गुंजाइश घटाना था।
गौरतलब है कि टिकट की बुकिंग के बाद यात्रियों को विमान में प्रवेश संबंधी अधिकार पत्र या पास लेना होता है, जिसे चेक-इन प्रक्रिया कहते हैं। यह पास उस विमान कंपनी की वेबसाइट से, एयरपोर्ट पर स्थित उस कंपनी की मशीन या कियॉस्क से या कंपनी के काउंटर से लिया जा सकता है।GulfHindi.com