प्रवासियों के लिए एक सहूलियत दी जा रही है
अबु धाबी में रह रहे प्रवासियों के लिए एक सहूलियत दी जा रही है। अब expired visas वाले अब कोरोनावायरस वैक्सीन ले सकते हैं। अब सरकार ने वैक्सीन लेने के लिए valid residency visa या Emirates ID की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है।
जिनके पास expired residency या entry visa है, उन्हें वैक्सीन के लिए घबराने की जरूरत नहीं
यानि कि जिनके पास expired residency या entry visa है, उन्हें वैक्सीन के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने इस बात की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि 16 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 85 प्रतिशत पात्र लोगों ने टीका ले लिया है और सभी को वैक्सीन देने के बाद ही सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है।