यह नियम 12 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए है
दुबई के अधिकारीयों ने कोरोना वैक्सीन और सामाजिक समारोह को लेकर एक अहम बयान दिया है। यह कहा गया है कि exhibitions, events और शादी समारोह में सिर्फ उन्ही बच्चों को शामिल होने की अनुमति दी गई है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन ले लिया है। यह नियम 12 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए है।
किसी भी सामाजिक समारोह में भाग लेने के लिए आपका fully vaccinated होना जरुरी है
Dubai Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने कहा है कि किसी भी सामाजिक समारोह में भाग लेने के लिए आपका fully vaccinated होना जरुरी है। इतना ही नहीं दूसरे डोज़ के बाद कम से कम दो सप्ताह ही जाने की अनुमति होगी। यही नियम बच्चों पर भी लागु होता है।
12 वर्ष से कम बच्चों को किसी भी समाजिक समारोह में जाने की अनुमति नहीं
वहीँ 12 वर्ष से कम बच्चों को किसी भी समाजिक समारोह में जाने की अनुमति नहीं है। निवासियों की सुरक्षा किसी भी चीज़ से ज्यादा जरुरी है। आपके पास प्रवेश के लिए accination certificates होना चाहिए। Al Hosn mobile application या DHA (Dubai Health Authority) app के जरिए आप vaccination status दिखा सकते हैं।