कुछ लोगों के लिए राहत की खबर
कतर में कुछ लोगों के लिए राहत की खबर आई है यानी कि कुछ लोगों को छूट दी गई है। ऐसा कहा गया है कि जिन लोगों ने भी कोरोना के दोनों डोज ले लिए हैं उन्हें isolation में नहीं रहना होगा।
कतर के citizens और residents जिन्होंने कोरोना के दोनों डोज ले लिए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन की छूट दी गई है
Qatar News Agency (QNA) के हवाले से कहा गया है कि कतर के citizens और residents जिन्होंने कोरोना के दोनों डोज ले लिए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन की छूट दी जाती है। यानी कि कोरोना के दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति अगर बाहर घूमने जाते हैं या कोरोना मरीज के संपर्क में आते हैं तो भी उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा।
यह होगी इस नियम की अवधि
बताते चलें कि यह नियम को रोना का दूसरा डोज देने के 14 दिन के बाद से शुरू होगा और उसके 3 महीने तक लागू रहेगा।