दुबई में हो रहे कोरोना टीकाकरण में अब एक नया मोड़ आने वाला है। अब 40 वर्ष से अधिक लोगों को भी टीका दिया जाएगा।

इस दौरान निम्नलिखित सारे लोग टीकाकरण के लिए उपयुक्त हैं।

~ 40 या 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिनके पास Dubai residency visa है।
~ chronic diseases से पीड़ित लोग जिनके पास Dubai visa है।
~ 16 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले सभी Emiratis को।
~ Frontliners और vital sector के कामगारों को।
~ Gulf nationals जिनके पास valid Emirates ID हो।
~ 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिनके पास valid residency visa हो।

टीकाकरण का नियम भी बदला

बता दें कि Pfizer-BioNTech vaccine अब सभी 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को दी जा सकती है। Oxford-AstraZeneca vaccine अब 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को दी जा सकती है

टीकाकरण के बुकिंग के लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। DHA App या DHA Contact Centre (800-342) के द्वारा आप बुकिंग करा सकते हैं। frontliners और vital sector के लिए government departments और उनके institutions के द्वारा यह व्यवस्था की जाएगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment