स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है
भारतीय रेलवे के द्वारा नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। बताया गया है कि पटना, दरभंगा एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर आप भी दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन ट्रेनों के रूट के बारे में पता होना चाहिए।
क्या होगी इन ट्रेनों की टाइमिंग?
इन ट्रेनों की टाइमिंग की बात करें तो पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल को 21.30 बजे रवाना होकर कानपुर के रास्ते नई दिल्ली जाएगी। दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को और दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल रवाना की जाएगी।
भीड़भाड़ को देखते हुए लिया गया है फैसला
बताते चलें कि यह फैसला यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए लिया गया है। प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक और वापसी में यह ट्रेन 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।