संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक नया डिजिटल पहचान सिस्टम शुरू करने जा रहा है, जिससे अब फिजिकल Emirates ID कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी. अगले एक साल के भीतर यह नया सिस्टम लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है. चेहरे की पहचान (Facial Recognition) और बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल होगा.
किन-किन सेक्टरों में होगा इस्तेमाल?
Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security (ICP) इस सिस्टम को इन क्षेत्रों में लागू कर रही है.
-
बैंकिंग
-
हेल्थकेयर (स्वास्थ्य सेवाएं)
-
हॉस्पिटैलिटी (होटल, यात्रा आदि)
-
टेलीकॉम (मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं)
मिलेंगे ये फायदें
✅ कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं
✅ तेज़ और सुरक्षित पहचान
✅ पूरी तरह डिजिटल एक्सेस
✅ सरकारी और निजी सेवाओं में आसान एंट्री
हाल ही में हुए संघीय राष्ट्रीय परिषद (Federal National Council – FNC) के सत्र के दौरान, सदस्य अदनान अल हमादी ने यह मुद्दा उठाया कि UAE ने जहां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ी तरक्की की है. अब भी फिजिकल Emirates ID कार्ड की अनिवार्यता लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. अल हमादी ने कहा कि जब देश डिजिटल पहचान और तकनीक में इतनी तरक्की कर चुका है, तो फिर नागरिकों को अब भी मूल पहचान पत्र साथ लेकर चलने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है.
क्या हो रही है मुख्य समस्यायें
🔹मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में ID कार्ड दिखाना अनिवार्य है.
🔹 बैंकिंग सेवाओं में भी लेन-देन के लिए फिजिकल कार्ड मांगा जाता है.
🔹 होटलों में चेक-इन के समय मेहमानों को ओरिजिनल Emirates ID दिखाना जरूरी होता है.
FNC (संघीय राष्ट्रीय परिषद) सत्र के दौरान सदस्य अदनान अल हमादी ने यह मांग उठाई कि पहचान सत्यापन (Identity Verification) की प्रक्रिया को स्वास्थ्य, बैंकिंग, होटल जैसी जरूरी सेवाओं में और अधिक सरल, तेज और डिजिटल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इन अहम क्षेत्रों में पहचान की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए तुरंत प्रभावी समाधान की जरूरत है.
संघीय राष्ट्रीय परिषद मामलों के लिए राज्यमंत्री, अब्दुल रहमान अल ओवैस ने FNC में जवाब देते हुए कहा-
-
e-Emirates ID पहले से कई सेवाओं में सफलतापूर्वक लागू हो चुकी है.
-
जिन सेक्टरों की ओर FNC ने इशारा किया है (जैसे बैंक, अस्पताल, होटल आदि), वहां इसका विस्तार करना अब प्राथमिकता होगी.
📲 पहले ही लॉन्च हो चुकी है Face Recognition सेवा
-
GITEX 2021 में UAEPASS ऐप के जरिए चेहरे की पहचान (Face Recognition) सेवा शुरू की गई थी.
-
UAEPASS UAE की पहली राष्ट्रीय डिजिटल पहचान प्रणाली है, जो नागरिकों और निवासियों को कई सरकारी सेवाओं तक सिर्फ एक लॉगिन से पहुंच देती है.
-
इसमें आप e-Emirates ID (आपके फिजिकल ID कार्ड की डिजिटल कॉपी) अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं.
📌 आगे की योजना क्या है?
-
नया सिस्टम UAEPASS ऐप के ज़रिए काम करेगा, जिसमें बायोमेट्रिक पहचान (जैसे फेस स्कैन) को और मजबूत किया जाएगा.
-
पहचान प्रक्रिया को और सटीक बनाने के लिए अन्य सरकारी और निजी क्षेत्रों के साथ सहयोग किया जाएगा.
-
ICP यह सुनिश्चित करेगा कि पूरा सिस्टम कानूनों और डेटा सुरक्षा मानकों के अनुसार काम करे, जिससे लोगों का भरोसा बना रहे.




