ग्राहकों में ई वाहनों को खरीदने की होड़ मची हुई है
अभी सभी ग्राहकों में ई वाहनों को खरीदने की होड़ मची हुई है। कंपनियां भी बेहतर फीचर और शानदार माइलेज के साथ ई वाहनों को मार्केट में उतार रही है। ग्राहकों को भी यह वाहन काफी भा रहे हैं। इसी के मद्देनजर LML (Lohia Machinery Limited) इंडियन मार्केट में वाहनों के लॉन्च की तैयारी में है।
बिना टोकन अमाउंट के बुक हो रही है ई स्कूटर
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार की बुकिंग शुरू कर दी है। अपने 3 प्रोडक्ट मार्केट में उतारने के लिए कंपनी तैयार है। खास बात यह है कि कंपनी अपने ई स्कूटर की बुकिंग बिना किसी टोकन अमाउंट के कर रही है, यानी कि बिना पैसे दिए ही प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
क्या होगी खासियत?
आइए जानते हैं कि LML (Lohia Machinery Limited) के द्वारा लॉन्च होने वाली ई स्कूटर में एक इंटरैक्टिव स्क्रीन, एक फोटोसेंसेटिव हेडलैंप है। 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और LED लाइटिंग मौजूद हैं।
कंपनी ने कहा है कि ई स्कूटर की रेंज और स्पीड शानदार होगी और इसे नई तकनीक के इस्तेमाल से बनाया जायेगा जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिले।