Delhi AC Bus Service cheap fare. दिल्ली में रोजमर्रा की जिंदगी को आसान करने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवाएं सस्ते दरों पर और बढ़िया कवरेज पूरे दिल्ली भर में देगा. इसके लिए नई तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजधानी में 1500 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी और कई अन्य खुशखबरी भी आम जनता को मिलने वाली है.
आम लोगों के लिए नई व्यवस्था होने जा रही है चालू.
दिल्ली में अत्याधुनिक बस डिपो का परिचालन शुरू होने जा रहा है. अगले महीने मई में ही 9 नए बस डिपो तैयार हो जाएंगे. दिल्ली के नरेला और सावदा घेवरा बस डिपो जुलाई तक तैयार होने के आसार हैं. दिल्ली के लोगों के लिए दिल्ली में कुल 56 नए डिपो आधुनिक तौर पर बनकर तैयार हो जाएंगे.
इन सारे नए आधुनिक बस डिपो पर लोगों को वाहन चार्ज करने की भी सुविधाएं दी जाएंगी और इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग सुविधा भी समांतर तौर पर चलती रहेगी.
आम लोगों के लिए भी मिले कई तोहफे.
पूरे दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 18000 नए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. नए चार्जिंग प्वाइंट के साथ ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर सफर करना सबसे आसान हो जाएगा. चार्जिंग सुविधाएं हर पार्किंग स्थल से लेकर ऑफिस कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं. इन सबके अलावा डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्थल भी बनाए जा रहे हैं जहां पर केवल फास्ट चार्जिंग और गाड़ियों को चार्ज करने के लिए पाक करने की सुविधा होगी.
सस्ता होगा बस टिकट, सफर होगा आसान.
नई बसों के एंट्री के साथ ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 8180 होगी जो कि परिवहन विभाग के बसों का कुल 80% होगा. सड़कों पर मिल रहे अन्य वाहनों में सुविधाओं के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों से सफर करना ज्यादा किफायती और आसान होगा.