Abu Dhabi से दिल्ली के लिए नई सेवा शुरू
24 नवंबर से Air Arabia Abu Dhabi से दिल्ली के लिए नई सेवा शुरू होने वाली है। अब यूएई के यात्री दिल्ली सप्ताह में चार बार यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं Air Arabia Abu Dhabi के द्वारा दिल्ली के अलावा Cochin, Calicut और Trivandrum के लिए भी उड़ानों की सुविधा उपलब्ध है।
दिल्ली यात्रा के लिए टिकट बुकिंग ट्रैवल एजेंट, कॉल सेंटर और एयर अरबिया के वेबसाइट की मदद से की जा सकती है
बताते चलें कि सोमवार, गुरुवार, बुधवार और शनिवार को अबू धाबी से उड़ाने शुरू होंगी। अबु धाबी से दिल्ली यात्रा के लिए टिकट बुकिंग ट्रैवल एजेंट, कॉल सेंटर और एयर अरबिया के वेबसाइट की मदद से की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को कोरो ना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन भी करना होगा।