New Gen Hyundai Santa Fe: हुंडई कंपनी की अपकमिंग थ्री रो SUV सेंटा फी अगस्त 2023 में ग्लोबल डेब्यू की जाएगी कंपनी की तरफ से. हुंडई कंपनी ने इस अपकमिंग SUV का जो डिजाइन है वो कंप्लीट्ली चेंज कर दिया है और इस गाड़ी का डिजाइन डिफेंडर SUV की तरह लग रहा है।
New Gen Hyundai Santa Fe: H शेप वाले डिजाइन एलिमेंट्स
इस गाड़ी के एक्सटीरियर में H शेप वाले डिजाइन एलिमेंट्स ऑफर किए जाएंगे जैसे कि H शेप वाली हेड लाइट और टेल लाइट होगी और 21 इंच के व्हील होंगे, यह पांचवीं जेनरेशन वाली सेंटा फी गाड़ी थ्री रो SUV होगी, जिसमे लंबा व्हीलबेस मिलेगा और जिससे इस गाड़ी के इंटीरियर और जो कार्गों की स्पेस है वह बढ़ जाएगी इंटीरियर में अच्छा स्पेस मिलेगा।
New Gen Hyundai Santa Fe: इंटीरियर और एक्सटीरियर लैंड रोवर से इंस्पायर
इस गाड़ी में पैनोरोमिक का डिस्प्ले भी मिलेंगी 12 इंच की डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ और ड्यूल वायरलेस चार्जिंग भी मिलेंगी और इस गाड़ी का जो स्टीयरिंग व्हील है वह लैंड रोवर SUV से इंस्पायर है और गाड़ी का जो सेंटर कंट्रोल है इंटीरियर में वो भी लैंड रोवर से इंस्पायर है।
New Gen Hyundai Santa Fe: अगस्त में होगा ग्लोबल डेब्यू
हुंडई कंपनी ने इस अपकमिंग गाड़ी के स्पेसिफिकेशन ऑफिशियली अनाउंस नहीं किए हैं. लेकिन अगले महीने में इस गाड़ी के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ जाएंगे और क्या इंडिया में यह गाड़ी के लॉन्च होगी? अभी इसके बारे में भी कन्फर्म नहीं है. अगर यह गाड़ी इंडिया में लॉन्च होती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लॉस्टर को कड़ी टक्कर देगी।