छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अब सजग होने की जरूरत

बढ़ रहे कोरोना महामारी को लेकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अब सजग होने की जरूरत है। Dubai Economy’s trading standards unit ने इस दिशा में सराहनीय कदम उठाया है।

यहां करें शिकायत

बताया गया कि लोग अगर Cafes या coffee shops से बच्चे के लिए दूध या पानी लेते हैं तो यह सही नहीं है। क्यूंकि यह जरुरी नहीं कि वह लोग उचित साफ़ सफाई का ध्यान रखते ही हों। साथ ही कोरोना होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसा भी देखा गया है कि लोग बच्चे का बोतल लेकर आते हैं और उनमे coffee और beverages
भर कर ले जाते हैं, जो कि गलत है। दुबई इकॉनमी ने इसकी शिकायत Dubai Consumer App, 600545555, या Consumerrights.ae पर करने की सलाह दी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment