क्वारंटाइन और यात्रा नियमों पर नए निर्देश जारी किए गए हैं
अबू धाबी में क्वारंटाइन और यात्रा नियमों पर नए निर्देश जारी किए गए हैं। ग्रीन कन्ट्रीज से आने वाले यात्रियों को उड़ान के 96 घंटे अंदर के COVID-19 PCR test प्रस्तुत करनी होगी। प्रवेश के बाद आपका दूसरा टेस्ट किया जाएगा और रिजल्ट आने तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। अगर यह दोनों टेस्ट नेगेटिव होते हैं तो आपको 10 दिन के क्वारंटाइन में नहीं रखा जाएगा। इसी के साथ आपको छठे या 12वे दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा न कि चौथे आठवे दिन।
पहुंचने के बाद भी आपका टेस्ट किया जाएगा
वहीँ अगर कोई ग्रीन लिस्ट कन्ट्रीज से नहीं आता है, तो उसे यात्रा के पहले negative PCR test result दिखाना होगा। अबू धाबी पहुंचने के बाद भी आपका टेस्ट किया जाएगा। ऐसे यात्रियों को electronic wristband के साथ 10 दिन का क्वारंटाइन होना होगा। क्वारंटाइन होने की जगह हेल्थ अधिकारियो के द्वारा चयनित की जाएगी। साथ ही अबू धाबी में प्रवेश के बाद छठे दिन टेस्ट कराना होगा।
GulfHindi.com