नया नियम जारी
जर्मनी में रविवार को वैक्सीन का डोज पुरा कर चुके लोगों के लिए नया नियम जारी किया गया। सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश में ऐसे लोगों को बहुत सारे पाबन्दियों से छूट दी गई है। Curfews और समाजिक दूरी ऐसे लोगों पर लागू नहीं होगा।
उन्हें नेगेटिव पीसीआर टेस्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी
वहीं कई जगहों पर जाने के लिए भी उन्हें नेगेटिव पीसीआर टेस्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। दोनों वैक्सीन ले चुके लोग अगर विदेश से भी आते हैं तो उन्हें quarantine में नहीं रखा जाएगा, जब तक कि वह रेड ज़ोन वाले देश से न आएं हों।
एकाएक सभी स्थानों को खोलना घातक
एक सर्वे में 64 प्रतिशत लोगों ने कहा कि vaccine का पूरा डोज ले चुके लोगों के लिए hotels, restaurants, theatres और cinemas जैसे स्थान खोल देने चाहिए। लेकिन शुक्रवार को Health Minister Jens Spahn ने अपने बयान में बताया कि जर्मनी में तीसरा लहर बित चुका है, लेकिन एकाएक सभी स्थानों को खोलना घातक हो सकता है।