नियमों की पूरी जानकारी लेने के बाद ही शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर निकलें
दुबई में रह रहें लोग नियमों की पूरी जानकारी लेने के बाद ही शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर निकलें। वरना जाँच के लिए हर तरफ बैठे अधिकारी आपके लिए मुसीबत बन जाएंगे। उनसे नहीं तो कम से कम कोरोना से डरने की आवश्यकता है वरना आपके जान पर भी बन सकती है लापरवाही। याद रखें कि कोरोना किसी को बख्शने वाला नहीं है। समझदारी इसी में है कि अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप अपने हाँथो में लें।
इतना ही नहीं उन्हें उचित सजा भी दी जा रही है
बताते चलें कि मॉल में कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है। अनेकों जाँच अधिकारीयों की टीम पूरे लगन से उल्लंघन करने वालों पर नज़र बनाए बैठी है, इतना ही नहीं उन्हें उचित सजा भी दी जा रही है।
दुबई नगरपालिका ने बुधवार को ट्विटर के जरिए कोरोना से बचने के लिए कुछ बातों की जानकारी दी
है जैसे कि :
~ सभी नियमों का सख्ती से पालन करना।
~ मॉल में हर समय मास्क लगाए रखना।
~ भीड़ भाड़ नहीं लगाना और वैसी जगह पर भी न जाना।
~ अपने हाँथ अच्छे से धोना।
~ परिवार के अलावा सभी लोगों से 2 मीटर की दूरी पर रहना।
~ बेवजह इधर उधर छूने से बचना।
~ खांसने और छींकने समय उचित व्यवहार करना।