यात्रियों के लिए एक नया नियम लागू
सऊदी की Public Health Authority (Weqaya) ने बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए एक नया नियम लागू किया है। फूल वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को अपने खर्च पर institutionally quarantined होना पड़ेगा।
वैक्सीन का पुरा डोज ले लिया
वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन का पुरा डोज ले लिया है, उनपर यह नियम लागू नहीं होता है। लेकिन ऐसे लोगों के लिए 20 मई से एक नया नियम जारी हुआ है जिसके मुताबिक 8 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के पास यात्रा के बाद 72 घंटे के अंदर का PCR test certificate दिखाना होगा।
लगाया जाएगा जुर्माना
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Col. Tala Al Shalhoub के मुताबिक यह सारे नियम देशों पर लागू होता है जिन पर यात्रा की पाबंदी नहीं लगाई गई है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उस पर 200,000 riyals का जुर्माना और कम से कम 2 साल की जेल हो सकती है।