फिर से सभी तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं
एक बार फिर से कोरोना महामारी के आगे सभी देश मजबूर होते दिखाई दे रहे हैं। फिर से सभी तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसी बीच शनिवार को Abu Dhabi Government Media Office ने सोशल मीडिया के जरिए यह बताया कि Abu Dhabi government और semi-government संस्थाओं में सिर्फ 30% कर्मचारियों को आने की अनुमति दी गई है।
सिनेमा हॉल को पूरी तरह से बंद
वहीं पर 60 वर्ष से अधिक या बीमार लोगों को घर से काम करने का आदेश दिया गया है। जिन कर्मचारियों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है उन्हें हर 7 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को सिनेमा हॉल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और मॉल को 40% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है।