20 देशों पर सऊदी ने पहले से ही लगा दी है पाबंदी
सऊदी ने पहले से ही 20 देशों से आवागमन पर पाबंदी लगा रखी है। कुवैत ने भी ऐलान कर दिया है कि किसी भी विदेशी को अगले दो सप्ताह तक प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह सारे फैसले बढ़ते कोरोना पर लगाम लगाने के लिए, लिए गए हैं। इसी के मध्यनज़र संयुक्त अरब एमिरात की एयरलाइन्स Emirates Airline, Etihad Airways और flydubai ने भी अपना बयान सामने रखा है।
केवल इन्हें होगी यात्रा की अनुमति
जारी निर्देश में कहा गया है कि अब 7 से 21 फरवरी तक केवल Kuwait nationals, first-degree Kuwaiti relatives और domestic workers को ही कुवैत जाने की अनुमति होगी। उड़ान से पहले कोरोना पीसीआर टेस्ट और प्रवेश के बाद 14 दिन का क्वारंटाइन होना आवश्यक होगा।
NonKuwaiti पैसेंजर्स को यात्रा की अनुमति नहीं
वहीँ Dubai-based Emirates ने कहा है कि दुबई से कुवैत के लिए nonKuwaiti passengers को नहीं ले जाया जाएगा और यह नियम 7 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक लागू रहेगा। Flydubai ने भी कहा है कि वह भी nonKuwaiti पैसेंजर्स को यात्रा की अनुमति नहीं देंगे।