किसी के साथ भी सांझा ना करें
Oman में भोले भाले लोगों को फोन के जरिए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में इन मामलों को ध्यान में रखते हुए रॉयल ओमान पुलिस ने सभी को चेतावनी दी है कि personal data या bank card डिटेल किसी के साथ भी सांझा ना करें।
साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं
बता दें कि पुलिस ने ऑनलाईन दिए गए बयान में बताया है कि सभी निवासियों और प्रवासियों को जानकारी दी जाती है कि bank card details, CVV code और OTP card किसी के साथ भी सांझा ना करें। ऐसा करने पर अब साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।