New Honda Dio: होंडा इंडिया कंपनी ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपना नया Dio स्कूटर लॉन्च कर दिया है, आपको इस नए स्कूटर में कीलेस जैसा फीचर मिलेगा और इस स्कूटर की कीमत ₹77,712 से शुरू है और यह कंपनी का पॉपुलर स्कूटर है।
New Honda Dio में H-Smart ट्रीटमेंट
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अकॉर्डिंग, आपको इस स्कूटर में H-Smart ट्रीटमेंट ऑफर किया जाएगा कंपनी की तरफ से और आपको साथ ही में इस नए स्कूटर में एलॉय व्हील भी ऑफर किए जाएंगे।
H-Smart वर्जन ₹3,500 ज्यादा महंगा
इन फीचर को सबसे पहले होंडा कंपनी ने अपनी एक्टिवा और एक्टिवा 125 में लॉन्च किया था और H-Smart वर्जन ₹3,500 ज्यादा महंगा होगा OBD2 वर्जन से, जो इसके साथ ही, होंडा इंडिया कंपनी ने लांच किया है।
स्टैंडर्ड वेरिएंट के हाइलाइटिंग फीचर
होंडा कंपनी के इस स्कूटर में 2 वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे, पहला स्टैंडर्ड और दूसरा डीलक्स, आपको इस स्कूटर में हैलोजन बल्ब हैडलाइट एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलेंगे बेस वेरिएंट में।
डीलक्स वेरिएंट के हाइलाइटिंग फीचर
डीलक्स वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, गोल्ड एलॉय व्हील और थ्री स्टेप eco-Indicator जैसे फीचर मिलेंगे।