कोरोना की निपटने में किए जा रहे सभी के प्रयासों की सराहना हुई
बुधवार को Sharjah Police chief ने बताया कि शारजाह में जिन भी कोरोना मरीजों को intensive care की जरूरत है उनके लिए अस्पताल खोले जा रहे हैं। Major General Al Shamsi ने कोरोना की निपटने में किए जा रहे सभी के प्रयासों की सराहना की है।
Al Zahia इलाके में अस्पताल खोले जा रहे हैं
बता दें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से Al Zahia इलाके में अस्पताल खोले जा रहे हैं।। लगभग एक महीने से भी कम समय में अस्पताल का निर्माण कर लिया जाएगा। Sharjah में local emergency, disaster team ने Sharjah Police headquarters में Shaikh Majid bin Sultan Al Qasimi, Director of the Department of Suburbs and Villages Affairs and Brigadier General Abdullah Mubarak bin Amer, Deputy Commander-in-Chief of Sharjah Police, Ali Al Juwaiid, Head of the Executive Office of the National Emergency Crisis and Disaster Management Authority और representatives of local departments in the emirate की मौजूदगी में मीटिंग की।