कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बहुत सारे देशों ने पाबन्दी लगा दी है
भारत में अभी फिलहाल कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बहुत सारे देशों ने पाबन्दी लगा दी है। लेकिन अभी भी कई ऐसे देश है जिसमें भारत के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति है हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते हैं जिन्हें पूरा करना आवश्यक होगा।
ऐसे देशों के list में Russia, Ukraine, Egypt, South Africa और Independent States (CIS) countries शामिल हैं। इसके अलावा और भी कई देश हैं जिनमें भारत के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति है।
यह देश भी है शामिल
यात्रियों को नेपाल जाने की अनुमति है लेकिन उन्हें यात्रा के बाद 72 घंटे के अंदर का कोरोना पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। Egypt में भी भारत के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए आपको प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट कराना होगा और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो 14 दिन के लिए quarantine होना पड़ेगा।
साउथ अफ्रीका ने भी भारत के यात्रियों पर पाबंदी नहीं लगाई है। लेकिन यात्रा के साधनों की कमी है। तुर्की ने भारत के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी है लेकिन वहां पर 14 दिन का quarantine होना होगा। फिर PCR test किया जाएगा और रिजल्ट नेगेटिव आया उसके बाद ही छूट मिलेगी।