New FD and Savings Interest Rates due to repo rate change: आरबीआइ मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अमेरिका के फेडरल रिजर्व समेत अन्य वैश्विक केंद्रीय बैंकों का अनुसरण करते हुए शुक्रवार को लगातार चौथी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। आरबीआइ ने महंगाई को काबू में करने के लिए रेपो दर में मई से अब तक 1.40 प्रतिशत की वृद्धि की है।
इस दौरान रेपो दर चार प्रतिशत से बढ़कर 5.40 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) 30 सितंबर को रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला कर सकती है। ऐसा होने पर रेपो दर बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो जाएगी। रेपो दर में मई में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी और जून तथा अगस्त में यह 0.50-0.50 प्रतिशत बढ़ाई गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति में मई से नरमी आने लगी थी लेकिन यह अगस्त में सात प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। आरबीआइ द्विवार्षिक मौद्रिक नीति बनाते वक्त खुदरा महंगाई पर गौर करता है।
केंद्रीय बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू होगी और दरों में परिवर्तन पर निर्णय की जानकारी शुक्रवार 30 सितंबर को दी जाएगी। कुछ दिनों पहले एसबीआइ ने अपनी विशेष रिपोर्ट में कहा था कि दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि तय है। उसने कहा था कि रेपो की सर्वोच्च दर 6.25 प्रतिशत तक जाएगी और अंतिम वृद्धि दिसंबर की नीतिगत समीक्षा में 0.35 प्रतिशत की होगी।
बढ़ जाएगा बैंक का व्याज दर
इसका असर सीधे तौर पर बैंक के ब्याज दरों पर पड़ेगा जिसके वजह से आपका बैंक में जमा होने वाला फिक्स डिपाजिट अब पहले के मुकाबले और ज्यादा ब्याज देगा. बढ़ा हुआ ब्याज दर सामान्य बचत खाता में ऐसे पैसे रखने पर भी मिलेगा और साथ ही साथ फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को भी मिलेगा. RBI के नए फ़ैसले से कम से कम 0.5% और ब्याज दरो में फ़ायदा मिलेगा.
दिक्कत होगा लोन लेने वालों को.
बढ़ते ब्याज दर के वजह से लोन लेना लोगों के लिए फिर से महंगा सौदा साबित होगा और साथ ही साथ गृह लोन और वाहन लोन इत्यादि पर पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज देना होगा.
जानिए मौजूदा प्रमुख बैंक के FD Rates
Name of the Tax Saving FD | For General Citizens (p.a.) | For Senior Citizens (p.a.) |
---|---|---|
SBI Bank Tax Saving FD | 5.50% | 6.30% |
IndusInd Bank Tax Saver Scheme | 6.75% | 7.50% |
RBL Bank Tax Saving FD | 6.55% | 7.05% |
HDFC Bank Tax Saving FD | 6.10% | 6.60% |
Canara Bank Tax Saving FD | 5.75% | 6.25% |
Axis Bank Tax Saving FD | 5.75% | 6.50% |
Bank of Baroda Tax Saving FD | 5.50% | 6.50% |
IDFC First Bank Tax Saving FD | 6.50% | Contact the bank |
Union Bank of India Tax Saving FD | 5.75% | Contact the bank |
PNB Tax Saving FD | 5.65% onwards | 6.15% onwards |
Punjab and Sind Bank Tax Saving FD | 5.75% | 6.25% |
IDBI Bank Tax Saving FD | 5.80% onwards | 6.55% |