नए टैक्स स्लैब में बदलाव के बाद अब New Tax Format को प्रथम वरीयता दिया गया है. Old Tax format लोगों के लिए पुराना करने के लिए पूरे प्रयास किए गए हैं. लागू हुए नए टैक्स व्यवस्था से अब आप 7.5 लाख रुपए तक अपने टैक्स आसानी से बचा सकेंगे.
नया टैक्स और पुराना टैक्स सिस्टम का अधिकतम फ्री लिमिट जानिए.
जहां यह समझना महत्वपूर्ण है कि अगर आप पुराने टैक्स विधि से टैक्स भरते हैं तो आप को अधिकतम ₹300000 तक टैक्स फ्री किया गया है वहीं नए सिस्टम से भरने वाले लोगों को ₹700000 तक का कमाई टैक्स फ्री के दायरे में लाया गया है.
नया टैक्स स्लैब और 7.5 लाख तक टैक्स फ्री.
अगर आपने टैक्स भरने के समय नया टैक्स प्रणाली चुना है तो आप 7 लाख रुपए तक की कमाई पर बिना टैक्स दिए हुए अपना इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं. वहीं अगर आप अतिरिक्त ₹50000 का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन से ₹50000 तक क्लेम ले सकते हैं.
क्या है Standard Deduction
सैलरी पाने वाले लोगों के लिए यह आम है और वह अपने सैलरी से हुई कमाई में स्टैंडर्ड डिडक्शन के तौर में 50000 तक क्लेम कर सकते हैं जिसके वजह से उन्हें अतिरिक्त ₹50000 तक का टैक्स फ्री रकम मिल जाता है.
इस प्रकार से स्टैंडर्ड डिडक्शन और नए टैक्स रेजीमेंट को मिलाने के उपरांत आप 7.5 लाख रुपए तक के इनकम टैक्स भरने के उपरांत भी बिना कोई टैक्स जमा किए हुए अपना पूरा कार्य पूरा कर सकते हैं.