भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित की जाने वाली घरेलू उड़ानों की संख्या की सीमा को कोविड 19 पूर्व 60 फीसद से बढ़ाकर 70 फीसद स्तर कर दी गई है। केंद्रीय नगर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि दो सितंबर को कहा था कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारतीय एयरलाइंस अधिकतम कोरोना के पूर्व के घरेलू यात्री उड़ानों का 60 फीसद संचालित कर सकती है। 29 अक्टूबर को यह साफ किया गया था कि 60 फीसद की सीमा 24 फरवरी 2021 या अगले आदेश तक रहेगी।

 

 

बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि घरेलू उड़ानें 25 मई को 30 हजारों यात्रियों के साथ शुरू हुईं और जो कि अब 8 नवंबर 2020 को 2.06 लाख पर पहुंच गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय अब घरेलू उड़ानों की संख्या 60 फीसद से बढ़ाकर कोरोना के चलते अब 70 फीसद कर दिया गया है।

 

कई देशों में पाबंदी हटने के बाद उड़ानें शुरू किए जाने की योजना

बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विदेशी उड़ानों के बारे में बताया था कि कुछ देशों ने अब तक भारतीयों के प्रवेश पर लगी पाबंदी नहीं हटाई है और केंद्र सरकार ने इन देशों द्वारा रोक हटाए जाने के बाद अपनी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। पाबंदी लगाने वाले देशों में सऊदी अरब भी शामिल है जिसने कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते विमानन कंपनियों को भारत से यात्रियों को लाने की अनुमति नहीं दी है।

 

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment