New LTT Express for Mou to Mumbai. पूर्वांचल के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मऊ से मुंबई के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा का शुभारंभ हुआ है, जो हर शनिवार को मऊ जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी।
रेलमंत्री ने दी हरी झंडी
इस नई ट्रेन सेवा का वर्चुअल उद्घाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली से किया। उन्होंने इस अवसर पर यूपी में रेलवे के सौ फीसदी विद्युतीकरण और आने वाले समय में राज्य के 156 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की बात कही।
मऊ-एलटीटी ट्रेन की विशेषताएं
यह ट्रेन मऊ से जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, शाहगंज, मानिकपुर होते हुए मुंबई पहुंचेगी। इसके अलावा, ट्रेन में अत्याधुनिक एलएचबी रैक भी होंगे।
पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा
इस नई ट्रेन सेवा से न केवल पर्यटन को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय कारोबारियों और बुनकरों के लिए भी यह एक बड़ा अवसर साबित होगा। रेलमंत्री ने घोषणा की कि मऊ में एक डाक निर्यात केंद्र भी खोला जाएगा, जो व्यापारियों के लिए लाभदायक होगा।
नई साप्ताहिक ट्रेन का समय
प्रत्येक शनिवार को रात 10:15 बजे मऊ जंक्शन से रवाना होकर, यह ट्रेन मुहम्मदाबाद गोहना, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, शाहगंज, मानिकपुर होते हुए सोमवार की अलसुबह 3:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।