1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव हुए हैं उसी प्रकार अब खूब बढ़िया ब्याज देने वाला महिला सम्मान बचत खाते से संबंधित नियमों में बदलाव आए हैं. यह बदला आज से लागू हो चुके हैं. विशेष रुप से ब्याज देने के लिए बनाए गए इस बचत योजना में महिलाओं के लिए बेहतरीन फिक्स डिपाजिट ब्याज दर उपलब्ध कराया जाता है.
क्या है महिला सम्मान बचत खाता.
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा जारी किए गए फिक्स डिपाजिट के एक प्रारूप का नाम महिला सम्मान बचत खाता है जो केवल महिलाओं के पैसों पर एकमुश्त फिक्स ब्याज देने वाला स्कीम है. इस स्कीम में 7.5% करें ब्याज दर मुहैया कराए जाते हैं तथा प्रति अकाउंट अधिकतम ₹200000 इसमें इन्वेस्ट किया जा सकता है.
यह खाता कोई भी महिलाएं खोल सकते हैं और इसमें जमा होने वाला पैसा 2 साल में परिपक्व होता है. महिलाओं के साथ साथ बच्चियों के नाम पर भी या खाता खोला जा सकता है.
अन्य बचत खाता से कैसे है यह अलग.
किसी भी गवर्नमेंट स्मॉल सेविंग स्कीम में यह सबसे उच्चतम ब्याज मुहैया कराने वाला फिक्स्ड डिपॉजिट सेविंग स्कीम है. हालांकि इसमें किसी भी प्रकार का टैक्स छूट नहीं दिया जाता है। इस योजना में किसी भी प्रकार का TDS पर अतिरिक्त छूट नहीं हैं।
1 जुलाई से महिला सम्मान बचत खाता में लागू बदलाव।
वित्त मंत्रालय के तरफ से अब आदेश दिया गया है कि सभी सार्वजनिक बैंक और निजी बैंक महिला बचत सेविंग स्कीम को लागू कर सकते हैं। इससे पहले यह बचत खाता सेविंग स्कीम केवल सरकारी बैंकों में ही उपलब्ध था।