New Ola S1: रिसेंटली हार्ले डेविडसन इंडिया कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके भारत में हार्ले कंपनी का सबसे सस्ता बाइक हार्ले डेविडसन X440 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 2.29 लाख से शुरू है और जुलाई 2023 के महीने में 3 ऐसे कमल के टू-व्हीलर लॉन्च होने वाले हैं। जो इस आर्टिकल में बताए गए हैं, जिनकी लॉन्च का सभी को इंतजार है।
New Ola S1 से लेकर हीरो Xtreme 200S 4V और Triumph 400 Twin होंगे जुलाई के महीने में लॉन्च
1. New Ola S1
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है जिससे पता लग रहा है कि कंपनी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का प्लान बना रही है जोकि Ola S1 पर बेस्ड होगा. लेकिन इस स्कूटर के बारे में कोई ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि यह एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
2. Hero Xtreme 200S 4V
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का अपकमिंग बाइक हीरो एक्स्ट्रीम 200s 4V बहुत जल्द इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में कंपनी की तरफ से लॉन्च किया जाएगा. ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 1.40 लाख होगी. हीरो कंपनी का यह अपकमिंग बाइक रिसेंटली गोवा में कंपनी के ऐन्युअल डीलर कॉन्फ्रेंस के दौरान लीक हो गया था।
3. Triumph 400 Twin
ट्राइंफ ने रिसेंटली दो नई 400cc बाइक्स पहली Speed 400 और दूसरी स्क्रैम्बलर 400X को अनवील किया है. अब ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि ट्रायम्फ 400 ट्विन इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में 5 जुलाई को लॉन्च किए जा सकते हैं? और इनकी कीमत 2.60 लाख से 3 लाख (ex-showroom) के बीच हो सकती है।