संसद में नया इमीग्रेशन बिल का प्रस्ताव रखा गया है और अगर यह पास हो जाता है तो पासपोर्ट संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के लिए सजा में बदलाव हो जाएगा। हाल के दिनों में आवागमन तेजी से बढ़ा है और ऐसे आरोपियों की संख्या भी बड़ी है जो गलत तरीके से पासपोर्ट प्राप्त करके यात्रा की कोशिश कर रहे हैं।
दी जाएगी कड़ी सजा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर संसद के द्वारा नया इमीग्रेशन बिल पास हो जाता है तो अब इस नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट या वीजा के साथ एंट्री, एग्जिट या भारत में रहने की कोशिश करेगा तो पकड़े जाने पर उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यानी कि आरोपी को 2 से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है और 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इसके अलावा कोई और तरह के नियम भी लागू किए जाएंगे जैसे कि सभी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन और शिप को यात्री, केबिन क्रू सहित कई और एडवांस जानकारी पहले ही देनी होगी।