देश में बढ़ रहे खुदरा महंगाई और खासकर से सब्जियों में आई हुई तेजी के कारण लोगों का आम जनजीवन दुबर हो गया है। सावन खत्म होने के बाद से प्याज में लगातार तेजी जारी है जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
मौजूदा समय में बात करें तो अधिकांश जगहों पर ब्याज की कीमतें ₹100 प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। अक्सर ₹20 बिकने वाला प्रति किलो प्याज 5 गुना दामों पर देश भर के कई शहरों ने लोगों को खरीदने पड़ रहे हैं।
केंद्र सरकार लगेगी अपनी दुकान।
इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एक नई तैयारी की है और कहा है कि त्योहारों से पहले बढ़ाते हुए प्याज की कीमतों को रोकने के लिए देशभर में ₹35 प्रति किलोग्राम के दर से सरकार अपने स्टॉल से खुद बिक्री करेगी।
यह सारी दुकान उन जगहों पर खोली जाएंगी जहां पर प्याज की कीमतें राष्ट्रीय औसत कीमतों से ज्यादा होगी। सरकार इसके लिए बफर स्टॉक का इस्तेमाल करेगी।
मौजूदा समय में इन जगहों पर चालू हो चुका है बिक्री।
अगर वर्तमान की बात की जाए तो दिल्ली और एनसीआर समेत कई शहरों में बफर स्टॉक से बिक्री चालू किया जा चुका है और जगह-जगह Moving Onion Van भी चलाए जा रहे हैं ताकि रेजिडेंट आसानी से खरीदारी कर सकें।