आज 1 march से कई नियम बदल रहे हैं और इसी क्रम में गैस सिलेंडर के दाम ने आज से लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया है. घरेलू उपयोग के लिए खरीदा जाने वाला सिलेंडर ₹50 महंगा हो चुका है तो व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर ₹350 महंगा हो चुका है.
आज से महंगा हो जाएगा लोन लेना.
कई बैंकों के तरफ से MCLR में परिवर्तन किया गया है जिसके तहत मौजूदा लोन का मासिक किस्त महंगा होने वाला है और दूसरी स्थिति में नया लोन पहले से मांगे ब्याज दर पर अब लेना पड़ेगा. बड़े हुए एमसीएलआर के वजह से लोगों पर महंगाई का और ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.
एटीएम से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट
यदि आप भी एटीएम से निकलने वाले 2000 के मोटे नोट को तुड़वाने के लिए परेशान दिखते हैं तो आपके लिए मार्च का महीना राहत भरा हो सकता है। देश के प्रमुख सरकार बैंक इंडियन बैंक ने एक नया फैसला लिया है जो 1 मार्च से लागू हो रहा है। इसके तहत इंडियन बैंक के एटीएम से ग्राहकों को 2,000 रुपये का नोट नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाना होगा। बैंक ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ग्राहक एटीएम से 2,000 का नोट निकालने के बाद ब्रांच में आकर उसका फुटकर लेते हैं। इसे रोकने के लिए ये फैसला लिया है।