नियोक्ताओं के लिए जारी किया गया अलर्ट
यूएई नियोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि यूएई नियोक्ता के लिए जरूरी है कि वह अपने घरेलू कामगार को wage protection system (WPS) पर रजिस्टर करें। सैलरी स्कीम के तहत कई कामगारों को रखा गया है जिनकी संख्या 1 अप्रैल से बढ़ गए है।
सिस्टम के तहत अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि कामगारों को समय पर पेमेंट मिले। इसके पहले भी सभी नियोक्ताओं से अपील की गई थी कि वह घरेलू कामगारों को WPS पर पंजीकृत कर दें।
1 अप्रैल से इन लोगों को शामिल किया गया है इस सिस्टम में
Private agricultural engineer
Public Relations Officer (PRO)
Housekeeper
Personal tutor
Personal trainer
किन लोगों को नहीं किया गया है शामिल?
ऐसे घरेलू कामगार जिनका पेंडिंग लेबर कंप्लेन है, जिनके पास नौकरी नहीं है या फिर काम से एब्सेंट हैं उन्हें WPS rule से बाहर रखा गया है।
क्या है WPS?
WPS एक तरह का electronic salary transfer system है जिसकी सहायता से नियोक्ता कामगार को सैलरी देता है। इस सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि कामगार को समय पर सैलरी दी गई है।