जहां पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर वैक्सीन बनाने की कोशिश की जा रही है वही UAE में टेस्टिंग को लेकर काफ़ी सतर्कता बरती जा रही हैं और लगातार इसे बेहतर करने के उपाय लगाया जा रहे हैं.
अब संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने हेतु 3 साल से 16 साल के बच्चों के लिए सलाइवा टेस्टिंग ला दिया गया है और इसे सारे दुबई हेल्थ अथॉरिटी के फैसिलिटी सेंटर पर उपलब्ध करा दिया गया हैं.
नई टेस्टिंग मेथड से अब बच्चों के लिए कोविड-19 टेस्टिंग बेहद आसान हो गया है और अब उनके नाक में कोविड-19 कीट कॉल कर टेस्ट नहीं किया जाएगा.
इस परीक्षण के लिए भी शुल्क महज 150 दिरहम रखा गया है. और संयुक्त अरब अमीरात का मानना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक वह परीक्षण करके समय रहते संक्रमण का पता लगाकर लोगों को ठीक करते रहेगा और इसके लिए वह अपने परीक्षण पद्धति को और आगे बढ़ाएगा.GulfHindi.com