महिंद्रा ने आजतक कई गाड़ियां लॉन्च की है लेकिन अब वह सबसे बढिया गाड़ी लॉन्च करने जा रही है. 27 जून को महिंद्रा ऑल न्यू स्कॉर्पियो को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इस गाडी को लेकर कई तरह की विडियो पहले ही वायरल हो चुकी है. इस नई कार को लोग अभी से काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. इस विडियो से लोग पहले ही जान गये कि गाडी कैसी है और इसकी उंचाई और लम्बाई कितनी होगी. यहाँ आपको ये भी पता चल जायेगा कि स्कॉर्पियो N टाटा सफारी से बड़ी है. बात करे अगर इसकी लम्बाई और चौड़ाई की तो इस मामले में ये टोयोटा फ़ॉचूयुर्नर से भी आगे है.
कितनी लम्बी है नई स्कॉर्पियो N
वायरल विडियो में जिस स्कॉर्पियो N को दिखाया गया है वह देखने में काफी ज्यादा लग्जरी दिखाई देती है. इसकी लम्बाई का अंदाजा लगाया जाए तो ये कार 4662 मिमी लम्बी है और 1917 मिमी चौड़ी है और 1870 ऊँची है. इसका व्हीलबेस की बात करे तो ये 2750 मिमी के साथ इसमें 200 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस भी देखने को मिलेगी.
वहीँ टाटा सफारी की लम्बाई इससे थोड़ी कम है उसकी लम्बाई 4661 मिमी है ओर्र जबकि चौड़ाई 1894 मिमी, उंचाई 1786 मिमी है. जबकि टोयोटा फ़ॉचूयुर्नर की लम्बाई 4795 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1855 मिमी और उंचाई 1835 है. हालांकि टोयोटा नई स्कॉर्पियो N से लम्बी है लेकिन इसकी चौड़ाई और उंचाई दोनों ही उससे कम है.
27 जून को लॉन्च
अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी से परेशान हो चुके है और नई गाडी खरीदना चाहते है तो आपके लिए नई स्कॉर्पियो N बेस्ट रहने वाली है. नई स्कॉर्पियो N का विडियो देखकर लोग इसके लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे है. इस गाडी की बुकिंग के लिए लोग अभी से लाइन में लगे हुए है.
इस गाडी में आपको पुरानी स्कॉर्पियो के मुकाबले इसमें कुछ नये फीचर मिलने वाले है. इनकी जानकारी अभी लीक नही हुई है लेकिन कपनी ने इसे BIG Daddy of SUVs का नाम दे दिया है. 27 जून को महिंद्रा इस नई स्कॉर्पियो को लॉन्च करने जा रही है और ये अबतक की सबसे बड़ी खबर साबित हो सकती है. अब देखना ये होगा इसमें कम्पनी क्या क्या फेसिलिटी ग्राहकों को देने वाली है