संयुक्त अरब अमीरात में एक अभियान चलाया जा रहा है। Ras Al Khaimah Police के जनरल कमांड और Criminal Investigation Department के द्वारा एक नया सुरक्षा अभियान लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से लोगों को अपने वाहन और कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
नागरिकों के लिए शुरू किया गया है अभियान
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा “Protect Your Vehicle and Valuable Possessions from Theft,” नामक स्लोगन के तहत अभियान लॉन्च किया गया है और लोगों को बेहद ही आसान तरीके से जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कोई बात ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें कार से कीमती सामान चोरी कर लिया जाता है।
इससे बचने के लिए लोगों को अपना कीमती सामान अपने ही पास रखना चाहिए या फिर छुपा कर रखना चाहिए। अगर वाहन चालक कार में नहीं है तो उसे अपने कार का इंजन बंद रखना चाहिए। कार में alarm system का इस्तेमाल करना चाहिए।