New Skoda Superb: स्कोडा इंडिया कंपनी फिर से इंडियन कार मार्केट में अपनी करंट जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब सेडान को फिरसे इंट्रोड्यूस करने जा रही है और कंपनी लिमिटेड नंबर के ही यूनिट को भारतीय कार बाजार में बेचेगी, ऑटोकार इंडिया ने इस न्यूज़ को रिपोर्ट किया है।
New Skoda Superb की बुकिंग अनऑफिशियली तरीके से ओपन हो गई है।
कंपनी की इस प्रीमियम सेडान गाड़ी की बुकिंग स्कोडा के कुछ डीलर्स ने अनऑफिशियली तरीके से एक्सेप्ट करना शुरू कर दी है। गाड़ी में 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा और यह गाड़ी ADAS सेफ्टी फीचर और 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ ऑफर की जाएगी।
सिंगल टॉप-स्पेक वेरिएंट L&K बेचा जाएगा
इंडियन कार मार्किट में इस अपकमिंग सेडान का सिंगल टॉप-स्पेक वेरिएंट L&K बेचा जाएगा, इंडियन कार मार्केट के लिए इस गाड़ी को कंपलीटली बिल्ड अप यूनिट (CBU) के साथ यानी की गाड़ी को इंपोर्ट करके इंडियन कार मार्केट में लिमिटेड नंबर ऑफ यूनिट के साथ बेचा जाएगा।।