New TATA Nexon Facelift: रिसेंटली टाटा मोटर्स ने इंडियन कार मार्केट में अपनी नेक्सॉन गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है और इसके साथ ही टाटा नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वर्जन का फेसलिफ्ट भी लॉन्च किया है और इस आर्टिकल में इस फेसलिफ्ट के सभी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का प्राइस बताया गया है, बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक।
New TATA Nexon Facelift: पेट्रोल मैनुअल के सभी वेरिएंट की ex-showroom कीमत
पहला Smart वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू है और Smart+ वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपए से शुरू है। Smart+ S वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरू है। चौथे वेरिएंट Pure की कीमत 9.69 लाख से शुरू है। पांचवे वेरिएंट Pure S की कीमत 10.19 लाख रुपए से शुरू है। छठे वेरिएंट Creative की कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू है।
सातवें वेरिएंट Creative Dual Tone की कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू है आठवें Creative+ वेरिएंट की कीमत 11.69 लाख रुपए से शुरू है। नव्वे Creative+ Dual Tone वेरिएंट की कीमत भी 11.69 लाख रुपए से शुरू है। दसवां Creative+ S वेरिएंट की कीमत 12.19 लाख रुपए से शुरू है। ग्यारहवें Creative+ S Dual Tone वेरिएंट की कीमत 12.19 लाख रुपए से शुरू है।
12वें वेरिएंट Fearless Dual Tone की कीमत 12.49 लाख रुपए से शुरू है। 13वें Fearless+ Dual Tone वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू है। 14वें Fearless S Dual Tone वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू है और 15वें Fearless+ S Dual Tone वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपए से शुरू है।