देश में भले ही एक्सप्रेसवे और सुपरफास्ट हाईवे का चलन बढ़ रहा हो लेकिन उस पर सफर करना केवल आरामदायक ही नहीं बल्कि एक अच्छा खासा महंगा सौदा भी साबित हो रहा है. हाल ही में चालू किए गए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के जयपुर जाने वाले खंड पर टोल टैक्स लगा दिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपको इस सड़क पर चलने के लिए खर्च हो रहे डीजल है पेट्रोल के बराबर और दोगुना पैसे देने पड़ेंगे.
महज 19 किलोमीटर के लिए ₹90 रखा गया है टोल टैक्स.
अगर आप प्राइवेट गाड़ी लेकर दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर चल रहे हैं जो कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा है तो आपको सोहना से खलीलपुर महज 19.8 किलोमीटर के लिए ₹90 के शुल्क अदा करने होंगे.
₹90 में आता है 1 लीटर डीजल और गाड़ी चलती है 20 किलोमीटर.
अब लगने वाले टोल टैक्स की बात करें तो समझिए कि महज ₹90 में 1 लीटर डीजल आता है और उससे गाड़ी 20 किलोमीटर और ज्यादा चलती है. इस हिसाब से खंड के पहले टोल टैक्स को पार करने से पहले ही आपका सफर करने का लागत आपके डीजल पेट्रोल की लागत से 2 गुना हो जाएगा.
अगर आप इस पूरे खंड को पार करते हुए हैं बड़कापारा तक पहुंचते हैं तो आपको ₹500 का टोल टैक्स देना होगा तब जाकर आप जयपुर पहुंच पाएंगे. कुल 228 किलोमीटर की दूरी के लिए प्राइवेट वाहन मालिकों को ₹500 का टोल टैक्स देना होगा.
वही जयपुर तक जाने के लिए अगर आपने क्या कमर्शियल गाड़ी बुक किया है तो आपको यह टोल टैक्स ₹805 के रूप में देना होगा.
दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर अब चलना भले ही आसान हो जाएगा लेकिन अब इसका महंगाई वाला डांस सड़क पर चलने वाले लोगों को देखना होगा. इतना ही नहीं सड़क पर विशेष रुप से कमर्शियल वाहनों के चलन पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और उनके किराए और महंगे होंगे.
बस और अन्य कैब इत्यादि से यातायात करने वाले लोगों को अब जल्द ही नए भाड़े पर दिल्ली से जयपुर की दूरी पार करनी होगी. यह नए रेट 15 फरवरी को 24:00 से लागू कर दिए जाएंगे और इसकी वसूली शुरू कर दी जाएगी.