वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील
Abu Dhabi Police ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि कमी स्पीड में गाड़ी चलाते समय right lane का इस्तेमाल करें। जो वाहन चालक लेफ्ट lane में वाहनों को जगह नहीं देंगे या ओवरटेक करेंगे उन पर Dh400 fine का जुर्माना लगाया जाएगा।
lanes बदलने के पहले भी पूरी सतर्कता बरतना जरूरी
पुलिस ने जानकारी मंगलवार को सोशल मीडिया के द्वारा दी। lanes बदलने के पहले भी पूरी सतर्कता बरतना जरूरी है। The Dubai Police and Roads and Transport Authority (RTA) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह से नियम का पालन किया जाए।
कोई वाहन ओवरटेक करने की कोशिश करें तो उसे रास्ता जरूर दें
पुलिस ने कहा है कि हमेशा हाईवे पर राइट lane पर वाहन चलाएं। अगर कोई वाहन ओवरटेक करने की कोशिश करें तो उसे रास्ता जरूर दें।