बहुत सारे देशों ने पर्यटन क्षेत्र में काफी नुकसान का सामना किया
कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे देशों ने पर्यटन क्षेत्र में काफी नुकसान का सामना किया है। अब वह देश इस नुकसान की भरपाई करने में लगे हुए हैं। कुछ देशों ने ऐलान कर दिया कि जो भी लोग कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें कोरो ना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी और ना ही उन्हें quarantine किया जाएगा।
उन देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
Seychelles
यह पहला देश है जिसने January 2021 मैं ऐलान कर दिया था कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी नहीं होगी। यात्रियों को बस vaccination का प्रूफ और negative PCR test दिखाना होगा। प्रवेश के बाद यात्री को quarantine नहीं किया जाएगा।
Romania
‘yellow list’ देशों से जाने वाली यात्रियों को quarantine नहीं किया जाएगा। यात्रियों को प्रवेश के कम से कम 28 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले लेनी होगी और इसका प्रूफ भी उन्हें दिखाना होगा।
Thailand
Phuket और Koh Samui में भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले लोगों को 14-day quarantine में नहीं रखा जाएगा।
Greece
14 May से international visitors को प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। vaccination का प्रूफ दिखाना होगा।
Georgia
हवाई मार्ग से सभी देशों की यात्रा के लिए प्रवेश की अनुमति है लेकिन उन्हें vaccination का प्रूफ दिखाना होगा।