अब भारत से पूर्ण रूप से टीकाकृत होकर तुर्की जाने वाले लोगों को 14 दिन के quarantine में नहीं रहना होगा

आज नई दिल्ली में तुर्की दूतावास ने बताया कि अब भारत से पूर्ण रूप से टीकाकृत होकर तुर्की जाने वाले लोगों को 14 दिन के quarantine में नहीं रहना होगा। यह नियम 4 सितंबर यानी कि आज से लागू भी हो जाएगा।

12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी

इस नियम के बारे 12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।WHO-approved vaccines, या Turkish Government के द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन Pfizer Biontech, Sputnik V और Sinovac हैं, जिन्हें छूट है। Johnson&Johnson का एक डोज और बाकी वैक्सीन का आखिरी डोज यात्रा से 14 दिन पहले लेना जरूरी होगा।

Covishield लिया है उन्हें भी यात्रा की अनुमति होगी

जिन्होंने Covishield लिया है उन्हें भी यात्रा की अनुमति होगी। quarantine से राहत के लिए यात्रा के 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना जरूरी होगा। जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें 10 दिन के लिए quarantine में रहना होगा।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment