सोमवार को Indian Embassy का बयान

 

सोमवार को Indian Embassy ने बताया कि Abu Dhabi में जल्द ही Indian passport and visa services centre खोला जाएगा। Cubes Park, Block – 4, Mezzanine Floor (M-10), Musaffah Industrial Area (M 25) में यह सेंटर बनाया जाएगा।

 

passport applications

से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी

 

बताते चलें कि यहां passport applications से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी लेकिन visa applications की सुविधा अगले नोटिस तक अभी फिलहाल नहीं दी जाएगी। कहा गया है कि वीसा इश्यू करने में लगे सारे पाबन्दियों को हटा लिया गया है।

 

हालांकि इन लोगों को रखा गया है नियमों से बाहर

 

हालांकि 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग लोग, 12 वर्ष के नीचे के बच्चे, pregnant women और differently-abled applicants क के पर से पाबंदी अभी नहीं हटाई गई हैं। कोरोना से बचने के नियम को ध्यान में रखते हुए authorised/ company PRO के द्वारा नजदीकि BLS centre पर एप्लीकेशन जमा कराए जा सकते हैं,  इसके लिए खुद आने की आवश्यकता नहीं है। 

 

किसी तरह की जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

 

किस तरह की जानकारी के लिए BLS International Services पर संपर्क करें। यहां संपर्क करने के लिए आप 04-3875667 और via e-mail  info@blsindiavisa-uae.com का प्रयोग कर सकते हैं। 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment